नई दिल्ली. भारत का टूरिज्म सेक्टर तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। हालांकि कोविड के दौर में टूरिज्म सेक्टर को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ा था। लेकिन कोविड पाबंदी खत्म होने के बाद टूरिज्म सेक्टर में दोबारा से ग्रोथ दर्ज की जा रही है। ऐसे में अगर आप भारत के तीर्थ स्थल घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि आखिर कौन भारत के टॉप तीर्थ स्थल हैं? आइए जानते हैं पूरी डिटेल
श्रीनगर को मिली सबसे ज्यादा बुकिंग
वाराणसी, तिरुपति, पुरी, अमृतसर और शिरड़ी भारत के टॉप तीर्थ स्थल बनकर उभरे हैं। पिछले साल के मुताबिक श्रीनगर घूमने वालों की संख्या में करीब 3.5 गुना की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। श्रीनगर साल 2022 में बुकिंग के मामले में भारत का टॉप तीर्थ स्थल रहा है। श्रीनगर के बाद पहलगाम और जम्मू भारत के टॉप कल्चर डेस्टिनेशन बने हुए हैं। OYO की बुकिंग डेटा के मुताबिक जनवरी से अप्रैल 2022 के दौरान श्रीनगर, पहलगाम, बोधगया और शिरड़ी भारत के टॉप कल्चरल डेस्टिनेशन बने हुए हैं।
वाराणसी सबसे बड़ा आध्यात्मिक हब
वाराणसी भारत का सबसे बड़ा आध्यात्मिक हब बनकर उभरा है। भारत के साल 2022 के टॉप धार्मिक स्थलों में वाराणसी को सबसे ज्यादा पॉप्युलर प्लेस के तौर पर चुना गया है। इसके बाद तिरुपति, पुरी, अमृतसर और शिरडी का नंबर आता है। अगर ओयो के मिड समर वेकेशन इंडेक्स की बात करें, तो इसके लिए वैष्णों देवी को चुना गया है।
ये हैं बेस्ट हेरिटेज साइट
अगर हेरिटेज साइट की बात करें, तो औरंगाबाद की अजंता और एलोरा और आगरा के ताजमहल को टॉप पर रखा गया है जबकि हंपी, खजुराहो और महाबलीपुरम को टॉप-5 हेरिटेज साइट में शुमार किया गया है। भारत की टूरिज्म इकोनॉमी में कल्चर टूरिज्म का एक बड़ा योगदान रहा है। भारत के घेरलू ट्रैवल लिस्ट में पिछले कुछ वर्षो में कल्चरल डेस्टिनेशन की ज्यादा अहमियत मिली है।