सहारनपुर. कानपुर हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर 10 जून यानी आज भारत बंद की अपील का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। मैसेज जमीयत उलमा-ए-हिंद (A) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद मदनी की फोटो लगाकर वायरल की गई है। इसका जमीयत उलमा-ए-हिंद ने खंडन किया है। पुलिस मैसेज को लेकर अलर्ट हो गई। मिश्रित आबादी वाले मोहल्लों में गश्त की जा रही है।

यूपी AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नाम से बने एक पेज से पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें लिखा है कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों के बाहर जुलूस निकालना चाहिए। मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी करने वाली BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ जुम्मा की नमाज के बाद रैली निकालें। पोस्ट में मस्जिद के सदर सीक्रेट से गुजारिश करने की अपील की गई है। मौलाना अरशद मदनी की फोटो लगाकर पोस्ट वायरल की गई है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेस सेक्रेटरी फजलुर्रहमान ने इस पोस्ट का खंडन किया है। उन्होंने पोस्ट को झूठा और मनगढ़ंत बताया है। जमीयत अगर ऐसा कुछ करती, तो खुलेआम करती। इस प्रकार की हरकत नहीं करती। उन्होंने पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने की बात कही है।

पोस्ट वायरल होते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। आईजी प्रीतिंदर सिंह ने मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं, उन्होंने देवबंद पहुंचकर मिश्रित आबादी वाले इलाके में फ्लैग मार्च निकाला। नगर में भी एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बाजारों और मोहल्लों में फ्लैग मार्च निकाला। आईजी ने असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी। पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आईजी प्रीतिंदर सिंह ने कहा कि वह पोस्ट वायरल होने के बाद जिले में धर्म गुरुओं के संपर्क में हैं। उन लोगों ने ऐसा कोई फरमान आने से इंकार किया है। आईजी ने कहा कि देश, प्रदेश और जिले का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ, चाहे कोई भी हो, सख्ती से निपटा जाएगा। सोशल मीडिया में भडकाऊ पोस्ट करने वालों पर साइबर क्राइम नजर रखे हुए हैं। कुछ लोगों की पहचान की गई है।