मेरठ। पंचायत चुनाव से पहले ही ग्राम पंचायतों में मोबाइल वोटिंग के जरिए रोज ग्राम प्रधान चुने जा रहे हैं। गांवों में मोबाइल पर ‘स्मार्ट वोटिंग’ खूब लोकप्रिय हो रही है। एक मोबाइल एप के लिंक के जरिए प्रत्याशियों के बीच जोर आजमाइश जारी है। मतदाता बाकायदा उन्हें एक क्लिक के जरिए वोट भी दे रहे हैं।

ब्लॉक रोहटा और सरूरपुर के गांवों में सोशल मीडिया ग्रुप चलाया जा रहा है। युवा लोगों को सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़कर लोगों से विचार विमर्श कर ग्राम प्रधान चुनाव को रोमांचक बना रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन एक मोबाइल पोलिंग लिंक सभी वोटरों को भेजा जाता है। इसके जरिए यह पता किया जाता है कि कौन प्रत्याशी कितने पानी में है।

वोटर लिंक पर जाकर देख लेते हैं कि कौन प्रत्याशी कितने वोट पा चुका है। जो लोग प्रदेश से बाहर हैं, उन्हें भी लिंक भेजकर वोट डालने के लिए अनुरोध किया जा रहा है। हालांकि जनपद में पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। फिलहाल संभावित दावेदार नामांकन फार्म खरीद रहे हैं।

उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर
रोहटा ब्लॉक के रासना, मिर्जापुर, डूंगर, सलाहपुर, सिंधावली जबकि सरूरपुर की जसड़ सुलताननगर, गोटका, कालंदी, पांचली बुजुर्ग, जैनपुर, मैनापूठी ग्रामसभाओं में प्रत्याशियों और वोटरों में चुनावी बुखार तेज है। वोटर अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए अधिक से अधिक लोगों से वोट करा रहे हैं। हालांकि एप में कई खामियां भी हैं। कुछ लोग फर्जी वोटिंग के भी आरोप लग रहे हैं।