पंचकूला. अवैध वसूली मामले में पंचकूला पुलिस ने फरार चल रहे मुख्य आरोपित आकाश भल्ला को गिरफ्तार किया है। एसआइटी इंचार्ज सुरेंद्र कुमार और थाना सेक्टर-5 प्रंबधक सुखबीर सिंह ने आरोपित आकाश भल्ला पुत्र अनिल भल्ला निवासी सेक्टर-2 पंचकूला को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपित को मेरठ से गिरफ्तार करके लाई है।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह ने 26 मई को पुलिस चौकी सेक्टर-2 में छापेमारी कर अवैध वसूली गिरोह का पर्दाफाश कर दो आरोपित अनिल भल्ला निवासी सेक्टर-2 और नरेन्द्र खिल्लन निवासी सेक्टर-10 को गिरफ्तार किया था। इस गैंग में शामिल मुख्य आरोपित आकाश भल्ला फरार हो गया था। एसीपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह गैंग लोगों को लोन के नाम पर झांसा देता था और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे की अवैध वसूली करता था और लोगों की गाड़ियों को जबरदस्ती अपने नाम करवा लेता था।

शिकायतकर्ता संजीव गर्ग से लोन और विदेश यात्रा के नाम पर 45 लाख रुपये की अवैध वसूली का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने चौकी में छापा मारा था। जहां से चौकी प्रभारी गुरमेज सिंह संलिप्त होने के चलते वहां से भाग गया था। वह भी अभी तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस 26 मई को धारा 193, 212, 384, 406, 409, 420, 467, 468, 471, 506, 120बी के तहत थाना सेक्टर-5 पंचकूला में केस दर्ज किया था। इस मामले में अनिल भल्ला की पत्नी, बहू, दो बेटे, नरेंद्र खिल्लन और उसका बेटा मोहित गिरफ्तार हो चुका है। थाना सेक्टर-5 और थाना सेक्टर 20 में अवैध वसूली के सात मामले दर्ज किए जा चुके हैं।