मेरठ. मेरठ के सरधना विधानसभा में मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ मारपीट करने और दाढ़ी खींचने का मामला सामने आया है। यह क्षेत्र भाजपा के फायरब्रांड नेता संगीत सोम का विधानसभा क्षेत्र है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दौराला थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी जीशान (25 साल) पुत्र मोहम्मद खुर्शीद शनिवार देर शाम अपने दोस्त के साथ सलावा चौकी के पास गंग नहर किनारे बैठा था। आरोप है कि शराब के नशे में धुत 2 युवक वहां पहुंचे और जिशान के साथ मारपीट कर दी। शोर मचाने पर दोनों आरोपी भाग निकले।
लेकिन दोनों आरोपी फिर से कुछ देर बाद पहुंचे और मारपीट और पत्थर मार और जिशान को घायल कर दिया। पीड़ित ने सरधना पुलिस को यह भी आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी दाढ़ी भी खींची गई। रात में घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पीड़ित की तरफ से आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
रविवार को इस संबंध में एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी ने अपना वीडियो बयान जारी किया है। जिसमें एसएसपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।