नई दिल्ली. खेतों में सिंचाई करने के दौरान अधिक पानी भरने पर टयूबवेल बंद करने की जरूरत नहीं होगी। खेत में पानी ओवरफ्लो होते ही ट्यूबवेल बंद हो जाएगी। इसे लेकर आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने एक अनोखी डिवाइस तैयार की है। डिवाइस की मदद से ट्यूबवेल खुद ही बंद हो जाएगी। मेरठ रोड़ दुहाई स्थित आरडी इंजीनियरिंग कॉलेज के डिप्टी डायरेक्टर संजय पालीवाल ने बताया कि खेतों को सिचाई के लिए ट्यूबवेल भी एक माध्यम है।

खेतों में पानी ट्यूबवेल के माध्यम से पहुंचता है। कई बार देखने में आता है कि किसान खेतों को पानी देने के लिए ट्यूबवेल चलाकर अन्य कामों में लग जाते है। खेत में पानी ओवर-फ्लो होने के बाद भी ट्यूबवेल चलता रहता है, जिससे पानी की बर्बादी होती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं हो सकेगा कॉलेज के मैकेनिकल फाइनल ईयर के छात्र वरूण, तुषार कौशिक, शबी आलम और प्रियांशु ने प्रोजेक्ट गाइड डॉ डीएस चौहान व कोर्डिनेटर प्रो. सुशील कुमार की देखरेख में तैयार किया है।

डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि चारों छात्रों ने डिवाइस को बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। सेंसर, लेड लाइट, पंप, सोलर पैनल, बैटरी, कैपिसेटर, रिले, पावर डिस्ट्रीब्यूटर, ट्रांजिस्टर, रेसिस्टर अन्य की मदद से इस डिवाइस को तैयार किया है। डिवाइस सोलर लाइट की मदद से भी कार्य करेगी।

इस डिवाइस को ट्यूबवेल पर लगा देने के बाद खेत में पानी भरते ही वह अपने आप ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा। जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सकेगा। संस्थान के चेयरमैन डॉ राकेश शर्मा ने डिवाइस तैयार करने पर छात्रों को बधाई दी और कहा कि उनका यह डिवाइस देश के किसानों के लिए एक क्रांतिकारी साबित होगा। इस दौरान एकेडमिक डीन मोहम्मद वकील भी मौजूद रहें।