मेरठ. मेरठ में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में कोरोना के 8 नए केस सामने आए हैं। एक साथ 8 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अचानक एक साथ इतने मरीज कैसे हो गए। जिले में अब कोरोना के 16 सक्रिय केस हो चुके हैं।

मेरठ में मिले सभी 8 नए कोरोना मरीज मुख्य शहर से हटकर आउट एरिया से हैं। इसमें कैंट, जय भीमनगर, नंगला बट्‌टू, पल्हेड़ा, तारापुरी के रहने वाले हैं। इसमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं हैं जिनमें संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन मरीजों की मेडिकल हिस्ट्री में सर्दी, जुकाम के लक्षण थे, जांच हुई तो कोरोना मिला है।

कोरोना के सभी 16 सक्रिय केस होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। लगभग 2 महीने बाद जिले में कोरोना के इतने मरीज हुए हैं। मंगलवार को 2250 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है इसमें 8 मरीजों में एक साथ कोविड संक्रमण मिला है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सीएमओ ने बुधवार को कोरोना प्रबंधन के लिए विशेष बैठक बुलाई है, जिसमें कोविड गाइडलाइन को पुन: फॉलो करने और सख्ती बढ़ाने के निर्देश दिए जाएंगे। कोचिंग संस्थानों से लेकर स्कूलों और दफ्तरों में कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करने पर विशेष जोर रहेगा। बाजारों के लिए भी व्यवस्था बनेगी।