नई दिल्ली. पहले जब भी किसी से उनका पहचान पत्र मांगा जाता था, तो हर कोई अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाता था क्योंकि सरकार द्वारा ये जारी किया जाता था और ये सही होता था। लेकिन अब वक्त बदल चुका है, क्योंकि अब वोटर आईडी कार्ड की जगह आधार कार्ड ले चुका है। दरअसल, लगभग सभी कामों के लिए अब आधार कार्ड जरूरी हो गया है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए, सरकारी चीजों में सब्सिडी लेनी हो, गैस कनेक्शन के लिए आवेदन करना हो, राशन कार्ड बनवाना हो या फिर सिम कार्ड लेना हो आदि। इन जैसे अन्य कामों के लिए भी आधार कार्ड जरूरी होता है। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि जैसे-जैसे आधार कार्ड की महत्वता बड़ी है, वैसे-वैसे इससे जुड़े फ्रॉड भी हो रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको बतौर आधार कार्डधारक किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

ये जरूरी है कि आप किसे अपना आधार कार्ड दे रहे हैं, इसके बारे में जानें। ध्यान रहे कि आप किसे आधार कार्ड किस इस्तेमाल के लिए दे रहे हैं। फोटोकॉपी दे रहे हैं, तो भी इस पर वो काम जरूर लिखें जिस काम के लिए दे रहे हैं।

कई लोग कुछ काम के लिए या सब्सिडी के नाम पर असली आधार दे देते हैं। लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। ध्यान रहे कि कहीं भी असली आधार कार्ड जमा नहीं होता है। इसलिए इसे किसी को न दें। जरूरत पड़ने पर फोटोकॉपी ही दें।

आजकल लोगों को केवाईसी के नाम पर ठगा जा रहा है। आपको केवाईसी बैंक या विश्वसनीय जगहों से ही करवानी चाहिए। ऐसा जगह से केवाईसी न करवाएं, जो आपको ठग सकता है और फर्जी कॉल से सावधान रहें।

समय-समय पर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री चेक करते रहें। इससे आप पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हुआ है। गलत इस्तेमाल होने पर इसकी शिकायत जरूर करें।