एटा। एटा जिले में पंचायत चुनाव के मैदान में परिवार के लोग ही एक-दूसरे प्रतिद्वंदी बन गए हैं। सकीट ब्लाक में नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई ऐसे दावेदारों ने पर्चा दाखिल किए हैं, जो एक ही परिवार से हैं। ग्राम पंचायत मिश्री में मां-बेटी और भतीजी ने एक ही पद पर नामांकन पत्र दाखिल किया। ग्राम पंचायत मजरा जात सकीट से सास-बहू ने नामांकन दाखिल किया। ग्राम पंचायत कोची में देवरानी और जिठानी ने एक दूसरे के विरुद्ध सियासी समर में ताल ठोंकी है।

बुधवार को सकीट विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिश्री में प्रधान पद के लिए सर्वेश पत्नी विजय मिश्रा ने अपना नामांकन पत्र आरओ सकीट को प्रस्तुत किया। 10 मिनट बाद सर्वेश की पुत्री नेहा ने प्रधानी के पद पर अपना पर्चा भर दिया। इस चुनावी दंगल में आधे घंटे बाद जेठानी की पुत्री ने ताल ठोंक कर चुनाव को रोमांचक बना दिया।

नामांकन पत्र दाखिल प्रक्रिया के दौरान ग्राम पंचायत मजरा जात सकीट में भी दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है। यहां से प्रधान पद के लिए राजेश्वरी देवी पत्नी ब्रजेश प्रताप ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसी पद पर राजेश्वरी की पुत्र वधू लता पत्नी संजीव कुमार ने भी पर्चा भरा है। इन दोनों में किसी का नामांकन निरस्त या वापस नहीं हुआ तो सास-बहू के बीच मुकाबला होगा।

ग्राम पंचायत कोची के प्रधान की कुर्सी पाने के लिए जेठानी और देवरानी आमने-सामने हैं। गांव की विधोत्मा देवी पत्नी श्याम मोहन दीक्षित के सामने उनकी देवरानी नीतू पत्नी पवन दीक्षित ने पर्चा भरा है।

जिले में गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन पूर्ण हो गया। शुक्रवार से दावेदारों के नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि जिले में कुल कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगी।