लखनऊ. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा जूनियर इंजीनियर ट्रेनी भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट upenergy.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2022, 29 मार्च 2022 और 30 मार्च 2022 को किया गया था. परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में हुआ था. लिखित परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 9 जून 2022 को बुलाया गया था.

इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट सीबीटी एग्जाम और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर घोषित किया गया है. इस भर्ती के द्वारा कुल 173 पदों को भरा जाना है. इस भर्ती के लिए जनरल केटेगरी के लिए 71 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 17 पद, ओबीसी वर्ग के 46 पद, एससी वर्ग के 36 पद और एसटी वर्ग के 3 पद आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 12 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक चली थी. इस भर्ती के ले आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में डिप्लोमा मांगी गई थी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई थी.

रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाएं.इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Vacancy/Results के लिंक पर क्लिक करें. अब यहां वह भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.

अब उम्मीदवार अपने रोल नंबर की मदद से चेक करें.
इसके बाद रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
अंत में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.