नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही घर में कॉकरोच और चीटियां दिखने लगती हैं। यह खाने की चीज़ों को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। खासतौर पर चीटियों का झुंड खाने की मीठी चीज़ों पर एक साथ हमला करता है। अगर यह चीटियां लाल हैं, तो काट भी लेती हैं। कई लोग इनके दिखने पर इन्हें मार देते हैं। लेकिन यह ठीक तरीका नहीं है, आप इनको घरोलू उपायों की मदद से भी अपनी चीज़ों को इनके अटैक से बचा सकते हैं।
विनिगर की स्मेल नहीं पसंद करतीं चीटियां
विनिगर एक ऐसी चीज़ है, जो कई उपायों में काम आती है। इसलिए इसे वैसे भी घर पर रखना चाहिए। विनिगर और पानी की बराबर मात्रा लें और इसे मिलाकर इससे घर पर पोछा मार दें और किचन काउंटर की सफाई भी कर दें। इस मिक्स से आप दिन में 2-3 बार पोछा लगाएं। चीटियों को विनिगर की बदबू पसंद नहीं आती। इसलिए पूरे में इसकी स्मेल आने से चीटियां भाग जाती हैं।
नमक से भी दूर भागती हैं चीटियां
आप किचन के दरवाज़े और किचन या घर में जहां-जहां चीटियां जाती हैं, वहां नमक से लकीर खींच दें। इस लकीर को चीटियां पार करने में डरती हैं। दरवाज़ों और चीटियों के रास्ते पर नमक डालकर देखिए और फर्क देखिए। नमक से बनाई हुए लक्षमण रेखा चीटियां पार करने में डरती हैं।
लाल चींटी को भगाएगा बोरैक्स पाउडर
बोरैक्स पाउडर में चीनी मिलाकर किसी ऐसी जगह रखें जहां चीटियां इसे आसानी से ढूंढ़ लें। हालांकि, उस उपाय को आज़माते हुए ध्यान रखें कि यह घर पर मौजूद छोटे बच्चों या पालतू जानवर के हाथ न लगे।
आटा भी है कमाल का नुस्खा
चीटियां आटा देखकर भी भागती हैं। आपको जहां भी चीटियों का झुंड दिखे, तो उन पर थोड़ा आटा छिड़क दें। वे तुरंत भाग जाएंगी।
इन फल और सब्ज़ियों के छिलके रखें
चीटियों को खीरे, नींबू और संतरे के छिलके से आने वाली स्मेल पसंद नहीं आती, इसलिए वे इससे भी दूर रहती हैं। तो आप इन छिलकों को किचन में रख सकती हैं।