मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार सुबह एक बड़ी वारदात हो गई। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में आज सुबह साढ़े पांच बजे गुलशन पत्नी यामीन व उसके भतीजे गुड्डू उर्फ खुशनूद पुत्र अलीशेर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव पास के खाली पड़े धर्मवीर के प्लॉट में पड़े मिले।
वहीं दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। आनन-फानन में एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली।पुलिस ने तलाशी के दौरान 32 बोर की मैगजीन बरामद की है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लगे।
इसके बाद पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं गांव में चाची और भतीजे के प्रेम प्रसंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं फैली हुई है। हालांकि अभी तक पुलिस दोहरे हत्याकांड के पीछे की वजह के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ है।