सरधना। अग्निपथ योजना के विरोध में बपारसी पुल पर प्रदर्शन होने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बपारसी पुल को छावनी में तब्दील कर दिया गया। एक प्लाटून पीएसी के साथ कई थानों का फोर्स वहां तैनात कर दिया गया। दिनभर पुलिस और पीएसी तैनात रही। कोई प्रदर्शन न होने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
रविवार अल सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि अग्निपथ योजना के विरोध में युवा मेरठ-करनाल हाईवे पर बपारसी पुल के निकट प्रदर्शन करेंगे। सूचना के बाद हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने तुरंत एक्शन लिया और बपारसी पुल को छावनी में तब्दील कर दिया। एक प्लाटून पीएसी के साथ-साथ कई थानों की फोर्स को भी तैनात कर दिया। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों ने आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे दर्जनभर युवाओं को उनके ही घरों में नजरबंद कर दिया।
पुलिस अधिकारी देहात क्षेत्र में गश्त करते रहे। बपारसी पुल तक पहुंचने वाले हर मार्ग पर पुलिस की पैनी नजर रही। सुबह छह बजे से देर शाम तक पुलिस और पीएसी बपारसी पुल पर तैनात रही। कोई प्रदर्शन न होने पर सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली। उधर, उन युवकों को भी शाम में छूट दे दी गई जिन्हें नजरबंद किया गया था। पुलिस द्वारा की गई नजरबंद की कार्रवाई से लोगों में रोष है।