मेरठ.किठौर थाना के बहरोड़ा गांव में बदमाशों ने चार घरों में डाली डकैती, पुलिस ने चोरी में दर्ज की रिपोर्ट किठौर थाना के बहरोड़ा गांव में बदमाशों ने तीन घंटे तक कहर बरपाया। चार घरों में लूट की वारदातों को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वारदात के बाद से गांव में दशहत है। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर लौट गई। सोमवार सुबह पीड़ितों से चोरी की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की गई है। बहरोड़ा में गांव के बाहर सत्यवीर का मकान है। रविवार रात लगभग 12.30 बजे दो बदमाश दीवार फांदकर उसके घर में घुसे जबकि एक छत पर बैठा रहा।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने उसके पास सो रही बेटी को जगाकर उससे सोने के कुंडल और पाजेब निकलवाईं और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाश घर से चले गए। उसके बाद बदमाश लगभग 200 मीटर की दूरी पर दीवार फांदकर अंसार के घर में घुसे। वहां एक बदमाश मकान का मुख्य द्वार खोलकर अंसार के पास बैठ गया दूसरे ने अंदर कमरे में रखा संदूक निकाला और चंपत हो गए।
अंसार ने बताया कि उसके संदूक में बेटे द्वारा सउदी अरब से भेजे गए 50 हजार रुपये और कुछ जेवरात थे। बदमाश लगभग 250 मीटर दूर अब्दुल सलाम के घर में भी घुसे और खुंटी पर टंगी पेंट में से पांच हजार की नकदी एक मोबाइल निकालकर वहां सो रही अब्दुल सलाम की पत्नी के कुंडल नोंचकर भाग गए। कुंडल खींचने के दौरान सलमा के चीखने पर घेर में सो रहा अब्दुल सलाम घर पहुंचा लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने अगला निशाना हामिद पुत्र इसरार के मकान को बनाया। यहां रात करीब 3.30 बजे बदमाश मुख्यद्धार को खोलकर सीधे घर में घुसे और आंगन में सो रही हामिद की पत्नी ननिया के कानों से कुंडल खींचकर फरार हो गए। एकसाथ चार लूटों से गांव में सनसनी फैल गई। कार्यवाहक प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि लूट नहीं चोरी हुईं हैं। रिपोर्ट दर्ज हो गईं है।