नई दिल्ली. अगर आप सोना और चांदी खरीदना चाहते हैं, तो आज आपके लिए शानदार मौका है। क्योंकि बुधवार को सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सोना 179 रुपये सस्ता हो गया। ऐसे में 10 ग्राम सोने की कीमत 50,764 रुपये हो गई है, जो कि एक दिन पहले 50,943 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जबकि बुधवार को चांदी 390 रुपये सस्ती हो गई है। इस तरह एक किग्रा. चांदी की कीमत 60,383 रुपये हो गई है। एक दिन पहले चांदी की कीमत 60,773 रुपये प्रति किग्रा. हुआ करती थी।
वही गोल्ड फ्यूचर्स में 140 रुपये की गिरावट हुई है। इस तरह प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50,620 रुपये हो गई है। बता दें कि गोल्ड फ्यूचर्स एक अनुमान होता है। ऐसे में इसकी कीमत में बदलाव संभव है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलिवरी वाले सोने के अनुबंधों का कारोबार 140 रुपये या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर किया जा रहा था।
ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो न्यूयार्क में गोल्ड 0.54 फीसद की गिरावट के सात 1,828.80 प्रति औंस अमेरिकी डॉलर है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिए सोने का कॉन्ट्रैक्ट 140 रुपये यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 50,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 12,514 लॉट के लिए कारोबार हुआ। जानकारों की मानें, तो सोने की कीमतों में गिरावट की वजह प्रतिभागियों की ओर से अपने सौदों की कटान को बताया।बता दें कि बुधवार को डॉलर के मुकाबले सोना मजबूत हो गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड में 0.3 फीसद की गिरावट दर्ज की गई। इस गोल्ड की कीमत 1,827.69 डॉलर प्रति औंस हो गई। यूएस गोल्ड में चौथे सेशन लगातार नुकसान हुआ है। यूएस गोल्ड 0.5 फीसद गिरकर 1,830.20 डॉलर के स्तर पर आ गया।