मेरठ. मेरठ के देहात क्षेत्र लावड़ में बृहस्पतिवार को लापरवाही में एक लाइनमैन की जान चली गई। लाइनमैन अन्य कर्मचारियों के साथ कस्बे में ट्रांसफार्मर बदलने पहुंचा था। जहां बिना शटडाउन लिए वायर कट करते हुए ट्रांसफार्मर को उतारा जा रहा था।

लेकिन जैसे ही लाइनमैन ने चैन को पोल में डालने का प्रयास किया तभी चैन हाईटेंशन लाइन में जा फंसी। जिससे लाइनमैन के शरीर में करंट उतरने के बाद आग लग गई। करंट ने पल भर में लाइनमैन को जमीन पर पटक दिया। लाइनमैन का शरीर करंट से बुरी तरह झुलस गया।

दौराला थाना क्षेत्र के लावड़ कस्बे में मस्जिद के पास ट्रांसफार्मर फुक चुका था। दोपहर करीब ढाई बजे ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए लाइनमैन गंगाराम (43 साल) अपने साथी मोहम्मद नईम और एक अन्य के साथ पहुंचा था। ट्रांसफार्मर नीचे ट्राली में रखा हुआ था। इस दौरान कर्मचारियों ने सोचा की यदि शटडाउन लेंगे तो बिजली कट से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ट्रांसफार्मर के वायर हाईटेंशन लाइन से अलग कर पुराने ट्रांसफार्मर को उतारकर बाद में शटडाउन ले लिया जाएगा।

बिजली विभाग के दो अन्य कर्मचारी नीचे खड़े हुए थे। जबकि गंगाराम ट्रांसफार्मर उतारने ऊपर चढ़ गया। जिस चैन को वह पोल में डाल रहा था जिसके सहारे पोल पर चढ़कर काम कर सके। वही चैन पोल के चारों तरफ जैसे ही घुमाई तभी चैन हाईटेंशन के वायर में फंस गई। उस समय सप्लाई आई हुई थी। लाइनमैन के शरीर में जोर का ब्लास्ट हुआ और आग लगने के बाद जमीन पर फेंक दिया।

लाइनमैन गंगाराम की मौत के बाद अफसरों में खलबली मच गई। सवाल कर्मचारियों और जेई पर भी खड़े हो रहे हैं। यदि शटडाउन क्यों नहीं लिया गया। इतनी बड़ी लापरवाही कि ट्रांसफार्मर को बिजली सप्लाई चालू रहते ही बदला जा रहा था। मौके पर पहुंची दौराला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।