मेरठ. नानू गंगनहर में दोस्त के साथ गया युवक डूब गया। उसके दोस्त ने भी गंगनहर में युवक की तलाश की। लेकिन, पता नहीं चला। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का डाबका निवासी राजमिस्त्री विक्की पुत्र सुभाष अपने गांव के ही दोस्त अमित पुत्र बीर सिंह के साथ बुधवार को बहादुरपुर गांव में रिश्तेदारी में शादी में आया था।

गुरुवार सुबह दोनों नानू गंगनहर के पास नहाने के लिए पहुंचे। इस दौरान विक्की ने किसी से फोन पर बात की और कपड़े उतारकर जूते पहनकर गंगनहर में छलांग लगा दी। विक्की के पानी से ऊपर न आने पर अमित ने शोर मचाया और ग्रामीणों के साथ गंगनहर में तलाश की पर कोई पता नहीं चला।

सूचना पर बहादुरपुर और डाबका गांव से भी स्वजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर विक्की की तलाश की। लेकिन, सफलता नहीं मिली। उधर, विक्की के स्वजन ने मीडिया से दूरी बनाते हुए कुछ भी कहने से इन्कार किया।

सूत्रों की माने तो स्वजन ने एक युवक और युवती पर विक्की के अपहरण का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गोताखोर की जेब से रुपये चोरी नानू निवासी स्थानीय गोताखोर ने बताया कि वह कपड़े उतारकर बाइक पर रखकर गंगनहर में विक्की की तलाश कर रहा था। जब लौटा तो जेब में 35 सौ रुपये नहीं थे। वहीं, पुलिस ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है।