नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की सुविधा लेकर आता रहता है. इसे देशभर में 45 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. ऐसे में बैंक ग्राहकों को कई तरह की डिजिटल फैसिलिटी देने की कोशिश करता रहता है. एक समय था जब अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए लोगों को लंबी लाइनों में लगना पड़ता था. इसके बाद वह बैंक में पासबुक छपवाने के बाद अपने खाते में जमा पैसों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते थे.
लेकिन, बढ़ते डिजिटल दौर में अब लोगों को ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं. वह घर बैठे ही अपने खाते के बैलेंस को चेक कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको उन चार तरीकों के बारे में बताते हैं जिसके जरिए स्टेट बैंक के कस्टमर अपने खाते में जमा पैसों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं-
अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक की नेट बैंकिंग की सुविधा है तो आप आसानी से अपने खाते में जमा पैसों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इसके साथ ही आप फंड ट्रांसफर की जानकारी, पर्सनल लोन, होम लोन आदि बाकी प्रोडक्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एसबीआई का मोबाइल बैंकिंग ऐप SBI YONO के जरिए आप आसानी से अपने खाते में जमा पैसों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आप ऐप के जरिए ई-पासबुक जनरेट कर सकते हैं. इसके बाद आपको बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
अगर आपको बैलेंस चेक करना है तो आप एसबीआई एटीएम मशीन के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप एटीएम मशीन में अपने डेबिट कार्ड को स्वाइप करें. इसके बाद 4 नंबर का एटीएम पिन दर्ज करें. इसके बाद ऑप्शन पर क्लिक करके बैलेंस चेक कर लें.
इसके अलावा आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए टोल फ्री नंबर 09223866666 पर कॉल करके अपने अकाउंट की जानकारी देकर अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.