सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में रामपुर मनिहारन में मतदान समाप्ति के बाद पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान पद के दो प्रत्याशियों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो गई। आपसी संघर्ष में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट व पत्थर चले। इस दौरान दोनों और के सात लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार गांव चकवाली में प्रधान पद के प्रत्याशी आमना व इमराना पक्ष के समर्थकों में पुरानी रंजिश को लेकर मतदान समाप्ति के बाद कहासुनी हो गई। बात गाली गलौज से लेकर मारपीट तक जा पहुंची। बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे। दोनों पक्षों के तकरीबन दो दर्जन समर्थक काफी देर तक आपस में भिड़ते रहे।

बताया गया कि मारपीट व पथराव में आमना पक्ष की ओर से अफसर, मोहम्मद खान, असजद, जमशेद व इमराना पक्ष की ओर से जहांगीर, मौसम, मोहनीश घायल हो गए। मौके पर जमा लोगों ने जैसे तैसे दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले आए। दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देने में जुटे थे।