मेरठ. दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल के लिए मेरठ शहर में अब तीसरी टनल का काम शुरू हो गया है. यह सुरंग गांधीबाग से बेगमपुल की ओर 700 मीटर की दूरी पर है। इससे पहले भैंसाली से मेरठ सेंट्रल (बागपत तिराहा) और भैंसाली से बेगमपुल के बीच सुरंग का काम चल रहा है.
रैपिड रेल को लेकर मेरठ शहर के बीच तीन चरणों में सुरंग में संचालन होगा। पहली दो टनल का काम करीब दो महीने से चल रहा है। गांधी बाग और बेगमपुल के बीच सुरंग सबसे छोटी होगी। एनसीआरटीसी के अधिकारियों के मुताबिक टनल बोरिंग मशीन (सुदर्शन) ने आरआरटीएस कॉरिडोर के निर्माण के लिए तीसरी टनल का काम शुरू कर दिया है. यह टनल बोरिंग मशीन गांधीबाग से बेगमपुल तक टनल बनाएगी।
दो समानांतर सुरंगों में चलेगी रैपिड मेट्रो: गांधी बाग से बेगमपुल की ओर दो समानांतर सुरंगें बनाई जाएंगी, जिनमें से पहली सुरंग का काम शुरू हो गया है. टीबीएम के लिए लॉन्चिंग शाफ्ट गांधीबाग के पास लगभग 17 मीटर की गहराई पर बनाया गया है, जिसमें टीबीएम के विभिन्न हिस्सों जैसे कटर हेड, फ्रंट शील्ड, मिडिल शील्ड, टेल शील्ड, इरेक्टर, स्क्रू कन्वेक्टर आदि को नीचे उतारकर असेंबल किया गया है। .