मेरठ. कोचिंग से लौट रही दो छात्राओं के सामने बाइक लगाकर दो मनचलों ने उन्हें रोक लिया। मनचले छात्राओं से फोन नंबर मांगने लगे। इसका उन्होंने विरोध किया। राहगीरों को इकट्ठा होते देख आरोपित घबरा गए और कुटी की तरफ फरार हो गए। उनका पीछा भी किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
गंगानगर निवासी दो युवतियां वेस्टर्न कचहरी रोड स्थित एक कोचिंग सेंटर में पढ़ती हैं। शनिवार दोपहर छात्राएं पैदल साकेत चौराहे की ओर जा रही थीं। कमिश्नरी चौराहे के पास उनसे छेड़छाड़ हुई। छात्राओं ने तहरीर नहीं दी। लालकुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह यादव का कहना है कि यदि तहरीर मिलती है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।