नई दिल्ली. अगर आप भी अपने बच्चों की शरारतों से परेशान हो गए हैं तो यह खबर आप ही के लिए है. जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिनकी मदद से आप बच्चों की शरारतों को तो कम कर ही सकते हैं साथ ही उन्हें समझदार भी बना सकते हैं. बच्चे तो शरारती वाले हरकते करते ही हैं पर इस प्रकार के बच्चों के सामने आपको कैसे बिहेव करना है और उन्हें कैसे हेंडल कर के समझदार बनाना है यह पूरी तरह आप पर ही निर्भर करता है. क्योंकि आपके बिहेवियर की वजह से ही उनमें सुधार और समझदारी आ सकती है. आइए जानते हैं कि आप किन किन टिप्स को अपनाकर उन्हें समझदार बना सकते हैं.

बच्चे की स्क्रिन टाइम को फिक्स करें. वरना इसके वजह से भी बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन आ सकता है. इसलिए गेम खेलना या टीवी देखने का एक टाइम फिक्स कर लें.

जब बच्चों के स्कूल में लंबी छुट्टी पड़ जाएं तो उसके सुबह से रात तक का हर चीज का एक रूटीन फिक्स कर लें. चाहे वो उसका सुबह उठने का समय हो, नाश्ते का, खेलने या फिर सोने का. हर चीज का एक टाइम फिक्स जरूर करें.

बच्चे की लिमिटेशन को तय करें, उससे आगे उसे न बढ़ने दें. नहीं तो वह आगे चलकर जिद्दी भी बन सकते हैं.

बच्चे पर कभी भी गुस्से में चिल्लाए नहीं. वरना आगे चलकर वह आपकी काॅपी करने लगेगा और आपसे डरेगा नहीं. इसलिए अपना आपा न खोएं और चिल्लाने से बचें.

कभी भी बच्चे के सामने गुस्सा न निकालें. शांत रहें और बच्चे को आराम से संभालें. बच्चे आप ही के व्यवहार को देख खुद को शांत रखना सीखेगा.