नई दिल्ली। सोना खरीदने वालों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आपके लिए सोना खरीदने का बहुत शानदार मौका है। सोने 8418 रुपए सस्ता हो गया है। यह गिरावट सात अगस्त 2020 से सोने के ऑलटाइम हाई भाव 56018 रुपए और आज के रेट में अंतर के बाद आई है। ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो यह समय सोने की खरीदारी के लिए अच्छा हो सकता है। आज आपको 22 कैरेट सोने के लिए 44,860 रुपये प्रति 10 ग्राम का भुगतान करना होगा। 22 कैरेट सोने के लिए, आपको 4,48,600 रुपये प्रति 100 ग्राम का भुगतान करना होगा।

मुंबई में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 47,600 रुपये है। दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 45,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,030 रुपये है। पुणे में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है। शुक्रवार को नागपुर में सोने की दर 22 कैरेट के लिए 44,860 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,860 रुपये है।

कोरोना वायरस के दोबारा पैर पसारने के बीच निवेशकों ने एक बार फ‍रि सोने की तरह रुख किया है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार देखने को मिला। बुधवार को अंबेडकर जयंती के कारण सर्राफा बाजार बंद थे। गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 159 रुपये बढ़कर 46,301 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का बंद भाव 46,142 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था। चांदी भी 206 रुपये की तेजी के साथ 67,168 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 66,962 पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,745 डॉलर प्रति औंस पर था। चांदी 25.52 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर में गिरावट आने से सोने की कीमतों में तेजी आई।