लखनऊ. योगी सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के फोन पर अश्लील वीडियो कॉल आने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक नरेंद्र कश्यप के फोन पर अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आया जो उन्होंने उठा लिया। फोन उठाते ही उसमें अश्लील तस्वीरें चलने लगी जिसे देखकर वो हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत फोन काट दिया। इसके बाद ऐसा ही फोन नरेंद्र कश्यप के बेटे और भतीजे को भी आया। नरेंद्र कश्यप ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और अब पुलिस की साइबर सेल टीम इस मामले की जांच कर रही है।
नरेंद्र कश्यप ने इस घटना को अपनी छवि खराब करने की साजिश बताया है। नरेंद्र कश्यप ने कहा कि इस तरह उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि गाजियाबाद पुलिस मामले की तह तक जाए और इस साजिश को बेनकाब करे। गौरतलब है कि नरेंद्र कश्यप को आजमगढ़ लोकसभा उप-चुनाव की जिम्मेदारी दी गई थी जिसे उन्हें बखूबी निभाया। आजमगढ़ चुनाव जीत के बाद से लखनऊ में नरेंद्र कश्यप का प्रभाव बढ़ा है।
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि पिछले कुछ समय से गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद जैसे इलाकों में सेक्स रैकेट चलाने वाले लोगों को अश्लील वीडियो कॉल कर रहे हैं। अगर कोई उनके उकसावे में आकर वीडियो देखने लगता है तो वो दूसरी तरफ से उसकी वीडियो रिकार्ड करते हैं और सोशल मीडिया पर वो वीडियो डालने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलते हैं। पुलिस के मुताबिक ऐसे लोग पहले भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप, अश्लील वीडियो कॉल, मंत्री के पास आया अश्लील वीडियो कॉल, उत्तर प्रदेश, साइबर सेल, साइबर पुलिस