मुम्बई। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन चुके हैं. शिंदे ने गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सीएम बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को बदला है. गौरतलब है कि सीएम एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायक शुरुआत से ही ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो बाल ठाकरे का बहुत सम्मान करते हैं. शिंदे गुट अपना नाम शिवसेना बालासाहेब ठाकरे गुट भी रख चुका है. शिंदे गुट दिखा रहा है कि वही बालासाहेब ठाकरे के असली अनुयायी हैं.

बता दें कि शिंदे ने प्रोफाइल पर अब जो तस्वीर लगाई है, उसमें वो बालासाहेब ठाकरे के साथ नजर आ रहे हैं. फोटो में बालासाहेब कुर्सी पर और शिंदे उनके पास बैठे हुए दिख रहे हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हालांकि बीजेपी के पास 115 से 120 विधायक थे, उन्होंने मेरा समर्थन किया, मैं बड़े दिल से बालासाहेब का सैनिक हूं. इसलिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और देवेंद्र फडणवीस को भी धन्यवाद देता हूं.

जान लें कि गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इसमें देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर एकनाथ शिंदे के नाम का ऐलान किया था. फिर गुरुवार शाम करीब साढ़े 7 बजे शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बता दें कि शिंदे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद गुरुवार देर रात वापस गोवा चले गए और पणजी के ताज होटल में बागी विधायकों के साथ शामिल हुए. शिवसेना के बागी विधायक, जिन्होंने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया, वे गोवा में डेरा डालना जारी रखेंगे और फ्लोर टेस्ट से पहले वापस जा सकते हैं.

शिंदे ने कहा कि चूंकि बीजेपी और बागी मिलाकर 175 विधायक हैं, इसलिए फ्लोर टेस्ट सिर्फ एक औपचारिकता होगी और वे इसे आसानी से जीत लेंगे. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास 175 नंबर हैं, तस्वीर साफ है.’