नई दिल्ली। शादी वाले दिन दुल्हन व उसके परिवार वाले बेहद ही इमोशनल होते हैं. दुल्हन अपना घर छोड़कर नई जिंदगी बसाने के लिए कदम बढ़ाती है और उसे उम्मीद रहती है कि उसका पार्टनर आगे की जिंदगी में उसे खुश रखेगा. यह अक्सर कहा जाता है कि पार्टनर के साथ बॉन्डिंग और कनेक्शन जितना अधिक स्ट्रॉन्ग होगा, उतना ही ज्यादा अच्छा रिश्ता होगा. इसकी शुरुआत तब होती है, जब दुल्हन स्टेज पर ब्राइडल एंट्री करती है और दूल्हा उसका इंतजार कर रहा होता है.
कभी-कभी दुल्हन अपने होने वाले पार्टनर का चेहरा देखकर इमोशनल हो जाती है और सभी के सामने आंखों में आंसू आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. स्टेज पर दूल्हा बेसब्री से इंतजार कर रहा होता है और दुल्हन भी जल्द ही अपने पार्टनर के सामने आना चाहती है. जैसे ही दुल्हन ने स्टेज के लिए ब्राइडल एंट्री ली तो उसने सामने अपने दूल्हे को देखा. दूल्हे का चेहरा देखते ही वह बेहद ही इमोशनल हो गई.
View this post on Instagram
दुल्हन धीमे-धीमे अपने कदम आगे बढ़ा रही थी और दूल्हा भी एक टक निगाह से उसे देख रहा था. दुल्हन अपने दूल्हे को देखकर इमोशनल हो गई और वह रोने लगी. तभी दूल्हा भी उसे देखकर भावुक हो गया. दुल्हन के पास मौजूद लोग भी उसे देखकर इमोशनल हो गए. वीडियो के आखिर में एक दिल छू लेने वाला दृश्य दिखाई दिया. दुल्हन अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ हाथ जोड़कर बैठी है और दूल्हे ने उसे मंगलसूत्र पहनाया. साउथ इंडियन शादी का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.