नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक कई तरह की सुविधा लेकर आता रहता है. उन्हीं में से एक सुविधा का नाम है एसबीआई टोल फ्री नंबर फैसिलिटी. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके बैंक अकाउंट में एक मोबाइल नंबर जरूर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

अगर आप अपने खाते के बैलेंस के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर पर SMS भेजकर खाते में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको आखिर के पांच बैंक ट्रांजैक्शन की जानकारी भी प्राप्त हो जाएगी.

इसके साथ ही आप IVR के जरिए कॉल करके आप अपने बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही पिछले पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

अगर आपका एटीएम कार्ड या क्रेडिट कार्ड गुम हो गया है तो इन नंबर पर कॉल करके आप कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं. इसके बाद आप चाहें तो नया क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड इश्यू करवा सकते हैं.

नए डेबिट कार्ड के आने के बाद इस नंबर पर कॉल करके नया पिन जनरेट कर सकते हैं. नया पिन जनरेट करने के लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है.

इसके अलावा इन नंबरों के जरिए आप टीडीएस डिटेल्स, चेक बुक का स्टेटस, डिपॉजिट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट वाइ ई-मेल, पुराने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने जैसे जरूरी काम कर सकते हैं.