मेरठ. यह राहत की बात है कि मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दाम 44 दिनों से स्‍थिर बने हुए हैं। इनके दामों में बढ़ोतरी के कोई आसार भी नहीं लग रहे हैं। जुलाई महीने के पांचवें दिन मंगलवार को भी मेरठ में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। यह एक राहत की बात है। मेरठ में लगातार 44वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। लेकिन वहीं दूसरी इन दिनों सब्‍जियों के दामों में आग लगी हुई है। इसके चलते आम आदमी के जेब पर बोझ बढ़ गया है।

मंगलवार को मेरठ में पेट्रो उत्‍पादों के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। एक महीने से ऊपर का समय हो गया, पेट्रोल और डीजल के रेट स्‍थिर ही बने हुए हैं। गुरुवार को मेरठ में पेट्रोल के दाम 96.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.40 रुपये प्रति लीटर हैं। लेकिन इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सप्‍लाई रोक देने के कारण मेरठ में रिलायंस पेट्रोलियम के सभी पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं।

मेरठ में मंगलवारको लगातार 44वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के स्‍थिर बने रहे। जून का महीना पेट्रो उत्‍पादों के मामलों में राहत लेकर आया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आमजन को केंद्र सरकार ने पेट्रो उत्‍पादों के दाम घटाकर बड़ी राहत दी थी। मेरठ वासियों के लिए जून का महीना भी राहत लेकर आया। सरकार ने बीती 21 मई को पेट्रोल डीजल के दाम कम किए थे। पेट्रोल के दामों में 9.50 रुपये और डीजल के दामों में 7.25 रुपये प्रति लीटर बड़ी कटौती की गई थी।