मेरठ। कांग्रेस के मेरठ में इकलौते नगर निगम पार्षद हैं रंजन शर्मा, जो अपनी रणनीति के चलते विपक्षी पार्टियों के पार्षद दल के नेता भी बन गए थे। उनकी लॉबिंग को देखते हुए कांग्रेस ने इस बार उन्हें शहर विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ाया था हालांकि यह बात और है, फिर भी कांग्रेस अब एक नए मोर्चे की तैयारी में है। कांग्रेस भले ही सिमटती चली गई लेकिन उसके चुनाव निशान पर चुनाव लड़ने वाले अभी भी बहुत से लोग हैं।
कई बार स्थिति यह आती है कि एक ही वार्ड के लिए कई दावेदार हो जाते हैं, इसलिए कौन सा आवेदक बतौर प्रत्याशी सही होगा। कौन सा सही नहीं होगा यानी कि जिताऊ कौन सा होगा। इसलिए कांग्रेस ने अब आवेदन की परंपरा शुरू की है। आवेदन 15 दिन से लिए जा रहे हैं और अब 15 जुलाई इसकी आखिरी तारीख बची है। जो लोग अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वह लोग आवेदन कर सकते हैं। इसमें नगर पंचायत के सभासद और चेयरमैन, नगर पालिका के सभासद और चेयरमैन, नगर निगम के पार्षद और महापौर पद के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। शहर से संबंधित आवेदन महानगर अध्यक्ष के पास जमा होगा और नगर पंचायत नगर पालिका से संबंधित आवेदन जिला अध्यक्ष के पास जमा होगा। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व की तरफ से कमेटी आएगी जो नामों पर विचार करके प्रत्याशी का चयन करेगी।