अमृतसर. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार जहां गरीबों से बड़े-बड़े वादे कर रही है, वहीं उन्होंने एक यह भी वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर गरीबों को राशन की दुकानें पर लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा और उन्हें घरों तक साफ-सुथरा राशन सरकार द्वारा पहुंचाया जाएगा। दूसरी ओर भगवंत मान की यह स्कीम शुरू होने से पहले ही भाजपा की ओर से कई सवाल खड़े कर दिए गए हैं। भाजपा के अमृतसर शहर के प्रधान सुरेश महाजन व उपप्रधान राम लाल चावला ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि पंजाब सरकार लोगों के साथ धोखा कर रही है। सत्ता में आने से पहले लोगों के साथ बड़े-बड़े वादे किए गए थे परंतु अभी तक लोगों से किया कोई भी वादा पूरा होता नजर नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि सी.एम. मान ने कहा था कि सरकार गरीबों के घर-घर जाकर साफ और उच्च गुणवत्ता का आटा पहुंचाएगी परंतु पिछले कुछ दिनों से आम आदमी पार्टी के वालंटियरों द्वारा राशन डिपुओं पर अपनी निगरान कमेटी के नेतृत्व में गरीबों को गेहूं बांटी जा रही है जो बहुत ही घटिया किस्म वाली और बदबूदार है। इसे लेकर लोगों में काफी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा भेजा गई गेहूं अगर इतनी बदबूदार और घटिया किस्म की है तो गरीबों के घरों तक पहुंचाने वाला आटा कैसा होगा। इस मौके पर अध्यक्ष महाजन और उपाध्यक्ष चावला ने कहा कि गरीब लोगों को भेजी गई खराब गेहूं की उच्च स्तरीय जांच हो और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।