मेरठ. मेरठ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार सुबह परतापुर थानाक्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। मायके वालों ने पति और उसके भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है।
मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में मंगलवार को महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पति और उसके भाइयों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। महिला के मायके वालों ने परतापुर थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की छाबीन की और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस के मुताबिक परतापुर क्षेत्र के रिठानी गांव निवासी महिपाल सिंह की बेटी राखी की शादी 6 साल पहले गुरमीत के साथ हुई थी। दंपत्ति के दो बेटियां भी हैं। आरोप है कि गुरमीत पत्नी के साथ मारपीट करता था और दहेज की मांग करता था। विरोध करने पर ही उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी।