लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक और स्नातकोत्तर शिक्षक के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 जुलाई 2022 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 9 जुलाई थी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org और upsessb.pariksha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 10 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं और 13 जुलाई तक उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3539 टीजीटी और 624 पीजीटी रिक्तियों को भरा जाना है.
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए इस भर्ती के लिए 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि ईडब्ल्यूएस / एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है. वहीं, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये तय किया गया है.
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाएं.
इसके बाद उम्मीदवार “टीजीटी-परीक्षा 2022 और पीजीटी-परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें” पर क्लिक करें.
अब उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करें.
इसके बाद उम्मीदवार अपने आप को रजिस्टर करें.
अब उम्मीदवार फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
अंत में उम्मीदवार इस फॉर्म को सेव कर लें.