मेरठ. परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितिमें मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने पति और देवर परहत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी गांव निवासी महिपाल सिंह की बेटी राखी की शादी दस साल पहले मोहिद्दीनपुर गांव के गुरमीत के साथ हुई थी. दंपति के दो बेटियां हैं. मंगलवार को संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत हो गई. सूचना पर मोहिउद्दीनपुर पहुंचे महिला के मायके वालों ने आरोप लगाया कि राखी के पति गुरमीत और उसके भाइयों ने मिलकर उनकी बेटी कीहत्या की है. उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि दहेज की मांग को लेकर गुरमीत लगातार राखी के साथ मारपीट करता आ रहा था.
कई बार इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विरोध करने पर गुरमीत ने पत्नी की गला दबाकरहत्या कर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.