मेरठ। शहर की एक महिला ने फेसबुक पर दोस्ती कर इंजीनियर को हनी ट्रैप में फंसा लिया। इसी बीच महिला ने अपने साथ उसकी फोटो खींच ली और फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर इंजीनियर को ब्लैकमेल कर छह लाख ठग लिए।
जानी थानाक्षेत्र के एक गांव का युवक नोएडा में एक कंपनी में इंजीनियर है। डेढ़ साल पहले ब्रह्मपुरी क्षेत्र की एक महिला ने उसे फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेजी। कुछ दिनों तक मैसेंजर पर बात करने के बाद उन्होंने एक-दूसरे का नंबर ले लिया। इसके बाद इंजीनियर का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि एक शादी समारोह में इंजीनियर को बुलाकर महिला ने उसके साथ फोटो ले ली।
जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इंजीनियर ने बताया कि वह महिला और उसके साथियों को साढ़े तीन लाख नगद और ढाई लाख रुपये पेटीएम के माध्यम से चुका है। बावजूद इसके उसे अब भी ब्लैकमेल किया जा रहा है। मंगलवार को इंजीनियर ने एसएसपी के फर्जी हस्ताक्षर से की गई शिकायत व अन्य साक्ष्यों के साथ एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है। शिकायत सुन रहीं सीओ रूपाली राय ने साइबर सेल और थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।