नई दिल्ली। जब भी हम ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं तो सही पता मार्क करना भूल जाते हैं, जिससे खाना गलत पते पर चला जाता है. हालांकि, ऐसी परिस्थिति में उस खाने को डिलिवरी पार्टनर को देना पड़ता है या फिर आस-पास इलाके में मंगा सकते हैं. वरना आपको दोबारा सही पते पर ऑर्डर करना पड़ता है. एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया. उसने अपने पिता के लिए खाना मंगाया था. जब इस बात की जानकारी उसने अपने पिता को दी तो ऐसा जवाब मिला, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा.
व्हाट्सएप पर अपने बेटे के टेक्स्ट मैसेज को पढ़कर एक पिता ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, जिसने सोशल मीडिया को चौंकाकर रख दिया. ट्विटर यूजर जीतू ने इस बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन के साथ लिखा, ‘भुना हुआ चिकन खाना चाहता था लेकिन खुद रोस्ट हो गया.’ पोस्ट से पता चला कि स्विगी पर ऑर्डर देते समय जीतू ने पता गलत पाया था. सौभाग्य से, उसे समय पर रिफंड मिल गया. हालांकि, जब उन्होंने अपने परिवार के साथ इस खबर को साझा किया, तो वह अपने पिता के कर्कश जवाब के लिए तैयार नहीं थे.
एक व्हाट्सएप ग्रुप पर हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट में बताया गया कि क्या हुआ था. जीतू ने व्हाट्सएप पर एक मैसेज भेजा, जिसमें कहा गया था, ‘स्विगी से रिफंड मिल गया, गलत जगह ऑर्डर हो गया था वो. इस पर उनके पिता ने ऐसा जवाब दिया, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा. शख्स के पिता ने कहा, ‘तू भी गलती से ऑर्डर हुआ था, लेकिन मुझे तो रिफंड नहीं मिला?’ इसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर शख्स की मां ने भी रिएक्शन दिया. मां ने हंसने वाले दो इमोजी भेजे. अब इसका स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है.