नई दिल्ली. किसी भी रिश्ते में लापरवाही उसके टूटने का सबसे मुख्य कारण बन सकती है. दुनिया में ऐसे कई रिश्ते हैं जो सामने वाले पार्टनर की लापरवाही के कारण ही टूटे हैं. कहीं आपके साथ भी ऐसा ना हो इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर की लापरवाही को पहचान कर उन्हें भी एक जिम्मेदार पर्सन बना सकते हैं. यह बात सिर्फ लड़कों पर ही नहीं बल्कि लड़कियों पर भी लागू होती है. क्योंकि दोनों की ही एक रिश्ते को चलाने में बाराबरी की जिम्मेदारी होती है.

-सबसे पहले तो आपको अपने पार्टनर को जांचना होगा कि वह हर चीज में इतनी लापवाही क्यों कर रहे हैं. उन्हें आपसे कोई प्रॉब्लम है या उनके तरफ ऐसी कोई परेशानी हो जिसके बारे में उन्होंने आपको बताया ना हो. ऐसी कोई बात हो सकती है. इसलिए उनसे पहले बात कर के देखें.

-पार्टनर के साथ सभी चीजों की जिम्मेदारियों को बांट लें, इससे आपका रिश्ता और बेहतर होगा.

-पार्टनर को दिए गए जिम्मेदारियों को नेटिस करें कि वह उन चीजों को फॉलों कर भी रहे हैं या नहीं. अगर नहीं तो आप खुद समझदार है कि आपको आगे क्या करना है.

-अगर आप दोनों में पहले जैसा प्यार नहीं है तो यह भी एक अहम कारण हो सकता है कि आपका पार्टनर किसी जिम्मेदारी को ठीक तरीके से निभा नहीं रहा है. इसलिए यह एक अहम प्वाइंट है कि आप रिश्ते को बनाए रखने के लिए उनके साथ ऐसे ही आगे बढ़ती हैं या फिर आप अपना अलग रास्ता चुनेंगे.