मेरठ. मेरठ बागपत रोड पर ग्रीन बेल्ट पर हुए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है। मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को गिरवा रही है। एमडीए अफसरों के अनुसार ग्रीन बेल्ट में भूमाफियाओं ने कब्जा करके 231 अवैध निर्माण बनाए हैं। जिनको ढहाने का काम किया जा रहा है।

एमडीए की टीम बुधवार को बागपत रोड पर बने ग्रीन बेल्ट को खाली कराने पहुंची। ग्रीन बेल्ट पर 231 अवैध निर्माणों पर आज प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है। अवैध निर्माण में ज्यादातर दुकानें जो खाली पड़ी हैं। मौके पर भारी पुलिस बल कई थानों की फोर्स भी मौजूद है।

किसी भी शहर या डेवलपमेंट प्रोजेक्टर में छोड़ी गई ग्रीन बेल्ट पर किसी भी प्रकार का निर्माण गलत होता है। प्रशासन या जनता जो भी ग्रीन बेल्ट पर कंस्ट्रक्शन कराए उसे अवैध माना जाएगा। शहर के सौंदर्यीकरण या विकास प्रोजेक्ट के तहत जिस विभाग की जमीन है वो विभाग ग्रीन बेल्ट को तब्दील कर वहां निर्माण कर सकता है। लेकिन बागपत रोड की इस ग्रीन बेल्ट पर एमडीए की आंखों के सामने कब्जा होता चला गया। एमडीए को भनक भी नहीं लगी। चुपचाप ग्रीन बेल्ट पर कब्जा हुआ और फिर वहां अवैध निर्माण भी बसते चलते गए।