मोदीनगर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह हरिद्वार से लौट रहे बाइक सवार इंजीनियर सागर पांडेय (25) को झपकी आ गई, जिससे वह चलती बाइक से गिर गए। इस दौरान उनका सिर सड़क किनारे बने रलिंग से टकरा गया। हादसे में इंजीनियर की मौत हो गई। बाइक इंजीनियर का दोस्त चला रहा था।
मूलरूप से बिहार के बक्सर निवासी सागर पांडेय नोएडा स्थित एक कपंनी में इंजीनियर थे। सागर अपने दोस्त मोहित राजपूत के साथ दो दिन पूर्व बाइक से हरिद्वार गए थे। बुधवार सुबह वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होते हुए वापस लौट रहे थे। बाइक मोहित चला रहा था और सागर पीछे बैठा था। मोहित ने बताया कि सागर को अचानक झपकी आ गई और वह अनियंत्रित होकर बाइक से नीचे गिरकर एक्सप्रेसवे किनारे लगी रेलिंग से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सागर को उपचार के लिए मोदीनगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने सागर को मृत घोषित कर दिया। कार्यवाहक थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सागर के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। घटनास्थल परतापुर क्षेत्र का होने के कारण वहां की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।