मेरठ. मेरठ में डांस टीचर और समाजसेविका तान्या वर्मा को कन्हैया टेलर की तरह हत्या की धमकी मिली है। तान्या को बिलाल नामक किसी युवक की आईडी से सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट किए गए हैं। इन मैसेज में युवती को कत्ल करने की धमकी दी गई है। युवती ने एसएसपी से इसकी शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
तान्या को सोशल मीडिया पर जो धमकी मिली है उसमें लिखा है सलाम, मेरठ शहर का बड़ा नाम तान्या वर्मा नारी शक्ति को प्रणाम। मेरठ शहर की बादशाह सबके दिलों पर राज करने वाली महिला जो महान है, जो लेडीडॉन है। इसके आगे लिखा कि मेरी बात कान खोल के सुनियो वैसे तुझे मैं जानता नहीं लेकिन तू चीज बहुत लाजवाब है। तेरी जीभ कटेगी, तेरा सर याद है उदयपुर कन्हैया लाल कि तरह तेरी भी कहानी होगी। जिसके लिए तूने कैंडल मार्च निकाला था। नुपूर शर्मा का समर्थन छोड़ दे वरना कन्हैया की तरह हाल होगा।
युवती को धमकी भरे मैसेज करने के बाद युवक ने अपनी आईडी बंद कर दी है। न उस पर मैसेज जा रहा है न कोई संदेश आया। युवती ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए युवती को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।