मेरठ. सूर्यनगर में अधिवक्ता बर्फ सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार रात कुछ लोग उनके घर पहुंचे और गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर धमकी देकर फरार हो गए। आरोप है कि कुछ देर बाद तीन से चार गाड़ियों में हमलावर दोबारा बर्फ सिंह के घर में घुस गए और बेटे मिलन सिंह पर हमला कर दिया। एक हमलावर ने फायरिंग कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। रात में ही अधिवक्ता ने बार पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कई अधिवक्ता थाने पहुंच गए। अधिवक्ता बर्फ सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रात में ही खतौली निवासी राजीव खारी, जानी के ग्राम पावटी निवासी नवदीप, मवाना निवासी अंकुर, कनिष्क निवासी खतौली, माइकल व सात से आठ अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। राजीव खारी, नवदीप और अंकुर को हिरासत में ले लिया।
अधिवक्ता के बेटे पर हुए हमले से साथी अधिवक्ता काफी नाराज थे। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में हमलावरों को कोर्ट में पेश किया। न्यायालय ने सुनवाई के बाद तीनों को जेल भेज दिया।
सूर्यनगर में बुधवार रात घटना हुई थी, जिसमें कुछ लोगों ने अधिवक्ता के घर में घुसकर मारपीट की। दहशत फैलाने की नीयत से हवाई फायर का आरोप भी लगा। मुकदमा दर्ज कर तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की तलाश जारी है। – विनीत भटनागर, एसपी सिटी