नई दिल्ली. यूक्रेन युद्ध के बाद से चीन और भारत को तेल बेचकर रूस ने सिर्फ तीन महीनों में 24 अरब डॉलर की कमाई की है.
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चीन ने रूस का तेल, गैस और कोयला खरीदने के लिए महज तीन महीनों में 18.9 अरब डॉलर खर्च किए हैं. यह संख्या एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुनी है.
मार्च से मई 2022 में ही भारत ने रूस का तेल और अन्य ईंधन खरीदने में 5.1 अरब डॉलर खर्च किए जो एक साल पहले की तुलना में पांच गुना से अधिक है.