नई दिल्ली. अगर आप एसबीआई के क्रेडिट कार्ड होल्डर हैं तो यह खबर आपके काम की है. आजकल लोग कैश पेमेंट करने के बजाय ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसे में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
लोग पूरे महीने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और फिर महीने के आखिरी में उसके बिल का पेमेंट करते हैं. स्टेट बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट करने की सुविधा देता है. आज हम आपको ऑफलाइन माध्यम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं इस बारे में-
बैंक अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए एसबीआई ब्रांच में जाकर बिल पेमेंट करने की सुविधा देता है. आप अपने घर के नजदीक के ब्रांच में जाकर एक पे-इन-स्लिप के जरिए अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आपको इस बिल पेमेंट की रिसीविंग देनी होगी. इसके दो वर्किंग दिन के बाद आपको क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट शो दोने लगेगा.
आप एसबीआई के एटीएम के जरिए भी अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए आप एटीएम में अपना डेबिट कार्ड डालें और फिर बिल पेमेंट का ऑप्शन सर्च करें. इसके बाद सर्विस टैब पर प्रेस करें. आगे आप अपने क्रेडिट कार्ड नंबर फिल करें और उसके बाद अमाउंट बिल पेमेंट के ऑप्शन को चुनें. इसके बाद आपका बिल पेमेंट हो जाएगा. इसका रिसिप्ट आपको मिल जाएगा.
आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट चेक के जरिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आप चेक फिल करने के बाद उसके पीछे चेक क्रेडिट कार्ड नंबर फिल करें. इसके बाद जाम की जाने वाली राशि और डेट फिल करें. इस चेक को जमा कर दें. इसके बाद 3 से 4 वर्किंग डे में आपके बिल का पेमेंट हो जाएगा.