लखनऊ. प्रसपा अध्यक्ष व सपा से विधायक शिवपाल यादव की अखिलेश यादव को लेकर नाराज़गी अब खुलकर सामने आ गई है. शिवपाल ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश में राजनैतिक परिपक्वता की कमी है. शिवपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को समर्थन की घोषणा की है. शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले बोल दिया था जहां से बुलाया जाएगा, जो हमसे वोट मांगेगा उसको हम वोट देंगे.

जसवंत नगर से विधायक शिवपाल ने कहा कि इससे पहले भी जब राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था तब रामनाथ कोविंद यहां से प्रत्याशी थे उस समय भी सपा ने ना तो हमें मीटिंग में बुलाया और ना वोट मांगा. शिवपाल ने कहा, ‘रामनाथ कोविंद ने मुझसे दो बार वोट मांगा था, सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी मुझसे वोट मांगा था. तब मैंने रामनाथ कोविंद को वोट किया था. इस बार भी जब मुख्यमंत्री की तरफ से डिनर पर निमंत्रण मिला, उन्होंने फोन से भी बात की तब मैंने तय किया कि डिनर में भी जाना है. वहां मुख्यमंत्री ने द्रौपदी मुर्मू से परिचय कराया, उन्होंने वोट भी मांगा. मैंने तय किया है कि एनडीए की प्रत्याशी को वोट भी देंगे, समर्थन भी देंगे.’

शिवपाल यादव ने कहा कि वह गठबंधन में नहीं थे, उन्होंने प्रसपा से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता लेकर साइकिल के चिह्न पर चुनाव लड़ा. इसके बावजूद भी किसी भी मीटिंग में आज तक उन्हें नहीं बुलाया गया, कोई सूचना नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि जब संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा आए तब भी उन्हें नहीं बुलाया,वोट नहीं मांगा. शिवपाल ने कहा कि उन्हें लगता है यह राजनैतिक परिपक्वता नहीं है. शिवपाल ने कहा, ‘इस वजह से सब गठबंधन के साथी छोड़कर चले जा रहे हैं जबकि हम तो सपा से आज भी विधायक हैं मुझे भी नहीं पूछा जाता है. यह राजनीतिक परिपक्वता नहीं है इसकी वजह से पार्टी लगातार कमजोर हो रही है. उसकी वजह से अभी आजमगढ़ का चुनाव हारे, उससे पहले जो यूपी के चुनाव थे सरकार में नहीं आए, इसकी यही वजह है.’

शिवपाल यादव ने कहा की सब लोग देख रहे हैं सब समझ रहे हैं. सपा के हालात से पूरे प्रदेश, पूरे समाजवादी परिवार, सबको पीड़ा है. वहीं, आज़म खान और अखिलेश के बीच दूरियां ख़त्म होने से जुड़ा सवाल पूछने पर शिवपाल ने कहा कि उनकी अभी आजम से कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि हम पार्टी कार्यालय में ही है, संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं. 2024 के चुनाव में भी जाएंगे.