नई दिल्ली. भाभा परमाणुअनुसंधान केंद्र मुंबई में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इसके लिए BARC ने स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट barc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 89 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है.

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 01 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2022

कुल- 89 पद
वर्क असिस्टेंट-ए – 72
यू.आर.-20
एससी-15
एसटी-12
ओबीसी-15
ईडब्ल्यूएस-3)
ड्राइवर – 11
यूआर-4
एससी-2,
एसटी-2
ओबीसी-2
ईडब्ल्यूएस-1
स्टेनोग्राफर ग्रेड- III – 6
यूआर-3
एससी-1
ओबीसी-1
सेंट-1

वर्क असिस्टेंट के पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए. स्टेनो के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए और न्यूनतम 8 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी स्टेनोग्राफ में और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट होना चाहिए. ड्राइवर के पदों के लिए 10वीं पास और वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

वर्क असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 साल है. स्टेनो और ड्राइवर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष है.

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा.

स्टेनो के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सैलरी 25,500 रुपये प्रतिमाह है वहीं ड्राइवर के पदों पर उम्मीदवारों की सैलरी 19,000 रुपये प्रतिमाह है. वहीं कार्य सहायक के पदों पर 18,000 रुपये प्रतिमाह सैलरी होगी.