नई दिल्ली. प्राइम मेंबर्स अगर आज अमेजन ग्रोसरी खरीदते हैं तो उनको मिलेगा सामानों पर 40% तक का डिस्काउंट तक का डिस्काउंट. साथ ही 200 रुपये की एक्स्ट्रा सेविंग. अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिये अलग से कैशबैक ऑफर है जिसमें 1,500 रुपये का सामान होने पर सीधे 200 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. सेल में सामान की होम डिलीवरी भी फ्री है. इस सेल में आप आटा, तेल दालें फ्रूट, सब्जियां या कोई भी और सामान ऑर्डर कर सकते हैं
अमेजन ग्रोसरी सेल में अगर आप प्राइम मेंबर्स हैं और 1500 रुपये का सामान ऑर्डर करते हैं तो सीधे 200 रुपये की छूट मिल रही है जिससे आपको सिर्फ 1,300 पे करने हैं
दूसरे कैशबैक ऑफर में IDBI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये तक का या फिर 10% तक का कैशबैक मिल रहा है. इसके लिये मिनिमम 1000 रुपये का ऑर्डर करना पड़ेगा
ICICI अमेजन पे कार्ड से पेमेंट करने पर सीधे 5% का डिस्काउंट है और इसमें कोई लिमिट नहीं है. यानी अगर आप जितने अमाउंट का ऑर्डर करेंगे उसमें 5% का कैशबैक जरूर मिलेगा
इस सेल में दाल, आटा ऑयल और ड्राई ग्रोसरी पर 40% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. सेल में टाटा की दालें, ऑर्गेनिक ग्रोसरी सब पर ऑफर मिल रहा है
अगर आपको जूस, कोल्ड्रिंक, बिस्किट, ड्राईफ्रूट्स या और दूसरे स्नैक्स खरीदने हैं तो उन पर भी बंपर ऑफर है और सेल में ये आधी कीमत पर मिल रहे हैं
घर को क्लीन करने वाले आयटम जैसे फ्लोर क्लीनर, बाथरूम क्लीनर और डिटर्जेंट और टॉयलेट्रीज पर सीधे 20% की छूट मिल रही है
अमेजन मानसून स्टोर में चाय, कॉफी, मैगी और बाकी खाने के सामानों पर सीधे 30% का डिस्काउंट है. इसमें किसी भी ब्रांड के नूडल्स खरीदने पर छूट मिल रही है. साथ ही अलग अलग ब्रांड की चाय और कॉफी पर काफी छूट मिल रही है. इस सेल में कॉस्मेटिक्स और बॉडी लोशन भी डील में मिल रहे हैं.