नई दिल्ली. बेडरूम के अंदर किसी भी तरह का आईना लगाना सही नहीं है. इससे नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है. जो परिवार की तरक्की में बाधा उत्पन्न करती है. अच्छी सेहत को प्राप्त करने के लिए और शांति से सोने के लिए बेडरूम में शीशा लगाने से बचना चाहिए. अगर विशेष परिस्थिति में बेडरूम में शीशा लगाना ही हो तो उसे बेड के सामने कतई नहीं लगाना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि अगर शीशे का मुंह प्रवेश द्वार की तरफ होता है तो उससे घर में प्रवेश करने वाली सकारात्मक ऊर्जा प्रतिबिंबित होकर वापस लौट जाती है. घर में धन हानि होती है लोगों की आयु घटती है.
मुख्य दरवाजे के ठीक सामने शीशा लगाना कतई ठीक नहीं होता है. इससे हमारे घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है. घर में दक्षिण और पश्चिम की दिशा में भी आईना नहीं लगाना चाहिए. इससे घर का वातावरण दूषित हो जाता है. घर में लड़ाई झगड़े का माहौल बना रहता है. घर में रहने वाले लोगों के बीच में मनमुटाव रहता है. ऐसी मान्यता है कि अगर विशेष परिस्थिति में बेडरूम में शीशा लगाने की आवश्यकता पड़ जाए तो उसे ऐसी जगह लगाना चाहिए जहां पर सोते समय शरीर का कोई भी हिस्सा शीशे में न दिखाई दे.
अगर बेड पर सोते समय शरीर का कोई हिस्सा शीशे में दिखाई देता है, तो इससे सेहत संबंधी परेशानी बढ़ जाती है. लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है. लंबी उम्र प्राप्त करने के लिए गलत दिशा में शीशा लगाने से बचें. इससे हमारे घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.