मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान में कई रंग देखने को मिले। लोगों ने स्वस्थ्य लोकतंत्र और गांव के समुचित विकास के लिए योग्य प्रत्याशी चुनने के लिए अपना वोट का प्रयोग किया। मिर्जापुर में जहां कोई मुखाग्नि देने के बाद सीधे वोट डालने पहुंच गया तो कहीं 100 साल के बुजुर्ग भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना नही भूले।

मां को मुखाग्नि देने के बाद वोट डालने पहुंचा बेटा
बरैनी गांव निवासी राजकुंवर सिंह की मां का सोमवार को देहांत हो गया था, बेटे ने सबसे पहले मां को मुखाग्नि दी उसके ठीक बाद सीधे मतदान स्थल पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जब वह बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे तो हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया।

100 साल के बुजुर्ग ने भी डाला वोट


वहीं पटेहरा ब्लाक के चिल्हा गांव में भी एक 100 वर्षीय बुजुर्ग अपना वोट देने के लिए मतदान स्थल पहुंचे थे। बुजुर्ग के परिजन उन्हें वोट डलवाने के लिए लाए थे। आखिरकार चुनाव में एक भई वोट मायने रखता है। इसलिए हर प्रत्याशी और उनके समर्थक कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।