गांधीनगर. गुजरात सरकार सितंबर में उन लोगों के लाभ के लिए विशेष शिविर आयोजित करेगी जो अपने आधार कार्ड को ईपीआईसी (मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र) से जोड़ना चाहते हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि शिविर राज्य भर में रविवार 4 सितंबर को अस्थायी रूप से आयोजित किए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि आधार को एपिक से जोड़ने से न केवल मतदाता की पहचान स्थापित होगी बल्कि मतदाता सूची से त्रुटियां भी दूर होंगी.
पिछले साल दिसंबर में भारत के चुनाव आयोग ने आधार को EPIC से जोड़ने की सुविधा शुरू की थी. हालांकि, चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आधार को एपिक से जोड़ना वैकल्पिक है और इससे बाहर निकलने वालों के नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाएंगे. भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) लोगों को उनके एपिक को आधार से जोड़ने के लाभों के बारे में शिक्षित करने के लिए 1 अगस्त से एक विशेष अभियान चलाएगा.
आपका आधार कार्ड कहां-कहां इस्तेमाल हो रहा है आप इस बात का पता तुरंत लगा सकते हैं. आपको बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं.
1. UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें.
2. यहां My Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करके Aadhaar Services के ऑप्शन का चुनाव करें.
3. आगे Aadhaar Authentication History का चुनाव करें.
4. इसके बाद आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा जिसमें 12 नंबर का आधार नंबर दर्ज करें.
5. आगे Captcha Code दर्ज करें.
6. इसके बाद ओटीपी जनरेट होगा और उसे दर्ज करें.
7. इसके बाद आप उस अवधि का चुनाव करें इसके बीच का आपको आधार डिटेल्स चेक करना है.
8. इसके बाद आपको एक साथ कुल 50 आधार ट्रांजैक्शन के डिटेल्स का पता चल जाएगा.
9. यहां आप आधार की हिस्ट्री में यह चेक कर सकते हैं कि आपके आधार का गलत इस्तेमाल तो नहीं किया गया है.