लखनऊ. केंद्र सरकार की सेना में भर्ती को लेकर शुरू की गई नई अग्निपथ योजना को लेकर तैयारी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. रक्षा मंत्रालय जल्द ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा. वहीं अग्निपथ योजना में भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अग्निपथ योजना ठंडे बस्ते में चली गयी है.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो उसमें दावा किया जा रहा है कि अग्निपथ योजना में अब से कोई भर्ती नहीं होगी. वहीं इस वीडियो को लेकर PIB ने Fact Check किया और पाया कि इस वीडियो में जो भी जानकारी दी गयी है वो फेक है. रक्षा मंत्रालय ने ऐसी कोई भी ऐलान नहीं किया है. अग्निपथ योजना को लेकर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी.

बता दें कि केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर भर्ती योजना’ के जरिए सेना में भर्ती होने के लिए यूपी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. यूपी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 19 अगस्त से 10 दिसंबर तक कुल 6 भर्ती रैलियां होंगी. यह रैलियां लखनऊ, बरेली, मेरठ, आगरा, अमेठी और वाराणसी में होने जा रही हैं. बरेली में 19 अगस्त से 15 सितंबर तक रैली भर्ती होगी. आगरा और मेरठ में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के दौरान भर्ती रैली होगी. इसके अलावा लखनऊ में 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक अग्निवीर भर्ती रैली होगी. अमेठी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक भर्ती रैली होगी, जबकि वाराणसी में 16 नवंबर से 10 दिसंबर तक रैली भर्ती होगी.