गोंडा. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज पर मुस्लिम देश सहित कई अन्य देशों से जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही थी. जिसकी सूचना मोहित राज ने परसपुर थाना क्षेत्र में दी थी. इसके साथ ही उन्होंने धमकी देने वालों पर कार्रवाई के लिए और अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. जिसके बाद पुलिस ने परसपुर थाना में धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके मोहित राज को सुरक्षा मुहैया कराई गई है. नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर गोंडा की हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहित राज को पाकिस्तान और अन्य मुस्लिम देशों से जान से मारने की धमकी मिली रही थी.

बता दें कि धमकी देने वालों ने उदयपुर की घटना का हवाला देते हुए गला रेतने और जान से मारने की धमकी दें रहे हैं. अब हिंदूवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोंडा के परसपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसके साथ ही उन्होंने आरोपियों पर जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा की जाए जिससे भविष्य में कमलेश तिवारी और कन्हैया लाल के साथ जो हुआ है वह अन्य लोगों के साथ ना हो.

वहीं इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति का कहना है मोहित राज की तहरीर पर परसपुर थाना में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. इसके साथ ही उनकी सुरक्षा के दृष्टी से उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया है. उनकी तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.